ivillagenetwor न्यूज़ । 08 सितंबर 2023 श्रीडूंगरगढ़: बाना गांव में खेत में स्प्रे करते समय एक युवक अचेत हो गया था। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। बाना गांव निवासी 22 वर्षीय युवक मालाराम जाट की पीबीएम में इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक 2 सितंबर को अपने खेत में स्प्रे कर रहा था और इसी दौरान युवक अचेत हो गया। परिजन उसे श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंचे व यहां से पीबीएम रेफर कर दिया गया। जहां तीन दिन मौत से संघर्ष के बाद युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के चाचा ओमप्रकाश ने थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Whatsapp Group से जुड़े|
बीकानेर जिले सहित देश, दुनिया की विश्वसनीयओर प्रमाणिक खबरे जानने के लिए हमारे Facebook Page से जुड़े|