पानी की मोटर चलाते समय करंट लगने से युवक की मौत
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 04 नवंबर 2023 :लूणकरणसर क्षेत्र के गांव राजपुरा हुड्डान निवासी एक युवक की घर में मोटर को चलाते समय करंट लगने से मौत हो गई। टाइगर फोर्स के प्रदेशाध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने जानकारी पर बताया कि गांव राजपुरा हुड्डान निवासी रामस्वरूप मेघवाल शाम 8 बजे अपने घर पर मोटर को चालू कर रहे थे। लाइन से विद्युत करंट लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में परिजन युवक को लूणकरणसर के सामुदायिक चिकित्सालय में उपचार के लिए लेकर आए। चिकित्सक ने विद्युत करंट लगने से घायल हुए युवक को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।