युवक ने किया सुसाइड, भाई ने धमकी देने का लगाया आरोप

युवक ने किया सुसाइड, भाई ने धमकी देने का लगाया आरोप
युवक ने किया सुसाइड, भाई ने धमकी देने का लगाया आरोप

युवक ने किया सुसाइड, भाई ने धमकी देने का लगाया आरोप

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 17 अक्टूबर 2023 : साले पर जीजा को आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए मृतक के भाई ने जरिए इस्तगासे मामला थाने में दर्ज करवाया है। रीड़ी निवासी प्रेमनाथ पुत्र मांगीनाथ ने बताया कि उसके भाई दिनेश का विवाह सरदारशहर निवासी कंचन पुत्र मोतीनाथ के साथ हुआ। 18 अगस्त 2023 को कंचन के भाई पवननाथ ने दिनेश को फोन पर जान से मारने की धमकी दी और आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित किया। 18 अगस्त की रात 11 बजे रीड़ी में बने मकान में दिनेश ने डर के मारे फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। परिवादी ने बताया कि उसके चार बहन भाई अटा सटा में सरदारशहर ब्याहे हुए है और उसके साले पवननाथ ने नहीं धमकाया होता तो उसके भाई की मौत नहीं होती। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

डूंगरगढ़ क्षेत्र की ताजा खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करेंहमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/BfVOb1gHZS83hxJ0g5RWos

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here