टेलीग्राम ग्रुप पर युवक धोखाधड़ी का शिकार, नौ लाख का लगा चुना, मामला दर्ज

टेलीग्राम ग्रुप पर युवक धोखाधड़ी का शिकार, नौ लाख का लगा चुना, मामला दर्ज
टेलीग्राम ग्रुप पर युवक धोखाधड़ी का शिकार, नौ लाख का लगा चुना, मामला दर्ज

टेलीग्राम ग्रुप पर युवक धोखाधड़ी का शिकार, नौ लाख का लगा चुना, मामला दर्ज 

"</p

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 20 सितंबर 2023 :भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग अब शॉर्टकट का यूज़ करने लग गए हैं समाज में युवा बिना मेहनत जल्दी शॉर्टकट आजमा कर पैसे कमाना चाहते हैं इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग सोशल मीडिया पर पैसे कमाने का झांसा देकर धोखाधड़ी करने के मामले बढ़ रहे है। इससे आमजन को सावधान रहने की जरूरत है। लालच में अगर थोड़ा भी मन डोला तो आपके साथ ठगी हो सकती है। ठगी का ताजा मामला गंगाशहर थाना क्षेत्र से सामने आया है।इस संबंध में गंगा शहर में रहने वाले परिवादी अनुराग दद्दा ने गंगा शहर पुलिस में एक नंबरों के आधार पर मामला दर्ज करवाया है

रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि 16 सितंबर को उसके वाट्सएप पर एक नंबर से मैसेज आया कि आपको में मैं तीन टास्क देती हूं। जो कि हर रेटिंग में आपको 50 रुपए मिलेंगे और आपको टेलिग्राम का एक ग्रुप में (ऐट) ऐड करूंगी और फिर टेलिग्राम पर वीआईपी करके एकाउंट में एड किया। उसके बाद उन्होंने बोला कि एक प्रीपेड टास्क है जिसमें आपको अलग-अलग रकम का अमाउंट देना है। फिर ऐसे करते हुए उन्होंने उससे अलग-अलग दो-तीन अकाउंट में नौ लाख रुपए भरवाए और वापस नहीं दिए। इस तरह वह धोखाधड़ी का शिकार हो गया।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here