विवाहिता को ले भागा युवक, पति ने दर्ज करवाया मामला
सेरूणा पुलिस थाने का मामला
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 23 सितंबर 2023 :शादीशुदा महिला को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध समंदसर गांव की रोही में रहने वाले रामदयाल ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए सेरूणा पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि कुनपालसर निवासी छोटुराम नायक उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपहरण करके ले गया। आरोप है कि उसके जेवरात जो शादी के समय अपनी पत्नी को दिए थे, वो भी आरोपी अपने साथ ले गया। पुलिस ने कोर्ट इस्तगासे के जरिए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।