बीकानेर राजस्थान के नवोदित युवा लेखक योगेश किराड़ू इन दिनों अपने लेखन से काफ़ी चर्चित है।
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 19 सितंबर 2023 :बीकानेर राजस्थान के नवोदित युवा लेखक योगेश किराड़ू इन दिनों अपने लेखन से काफ़ी चर्चित है।
इनकी कविताएं अमृत राजस्थान, वूमेन एक्सप्रेस जैसे समाचार पत्र के अलावा द हिंदुस्तान न्यूज USA के साथ साथ अमर उजाला के काव्य भाग में भी प्रकशित हो चुकी है।साथ ही पीछले हफ्ते ही इनका एक स्वरचित लेख संस्कार घूंघट में नहीं स्वभाव में ढूंढो
काफी चर्चा का विषय रहा जिसे कई समाचार पत्रों एवं वेबसाइट पर स्थान दिया गया।काफी लोग इनके शब्दों से प्रभावित हुए और सराहना की।
इस तरह ये देश और विदेश में अपने बीकानेर शहर का नाम रोशन कर रहे हैं। यहीं नहीं बल्की सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर योगेश जी के दो लाख बीस हजार फॉलोअर्स पूरे हो चुके है।इस उपलब्धि पर पहुँचने वाले ये बीकानेर की पहली शख्सियत बन चुके है। साथ ही ये महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार और नई सोच से समाज और देश में बदलाव लाने का प्रयास कर रहे है।उम्मीद करते है इनके ये प्रयास सफल रहे।इनके सफल भविष्य की कामनाओं सहित शुभकामनाएं।।