विश्व पर्यटक दिवस आज,बीकानेर में आज सभी राजकीय संग्रहालयों एवं संरक्षित स्मारखों में पर्यटकों को मिलेगा निशुल्क प्रवेश
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 सितंबर 2023 :आज 27 सितंबर 2023, बुधवार को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाएगा पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग के निदेशक डॉ महेंद्र खडगावत ने बताया कि विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर आज प्रदेश के सभी राजकीय संग्रहालय एवं संरक्षित स्मारकों में सभी प्रेरकों का प्रवेश निशुल्क रहेगा ।