राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विट करते हुए बताया कि अगले महीने 1 अप्रैल से महिलाओं को रोडवेज बस में सफर करने के लिए आधा किराया देना होगा इसके अलावा पहले से चल रही विशेष श्रेणी की बसों में 30% किराए में छूट की स्कीम भी बरकरार रहेगी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दोपहर में ट्विटर पर ट्वीट करते हुए राजस्थान की महिलाओं के लिए एक बड़ी घोषणा की जिसके अंतर्गत प्रदेश में रोडवेज बस में महिलाओं के लिए किराए में 50% छूट दी गई है गहलोत ने जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान में अब महिलाओं को रोडवेज बसों में आधा किराया देना होगा तथा साथ ही विशेष श्रेणी की बसों में 30% की छूट भी बरकरार रहेगी गहलोत ने ट्वीट कर दे बताया कि महिलाओं का सम्मान उनके जीवन को आसान बनाने के लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार प्रतिबद्ध है उन्होंने कहा कि यह फैसला प्रदेश की बेटियों बहनों वह माताओं को समर्पित हैं।
आपको बता दें कि होली के त्यौहार के मौके पर विभिन्न राज्यों द्वारा महिलाओं को किराए में छूट दी जा रही है इसी क्रम में महिला दिवस के मौके पर सभी महिलाओं को रोडवेज में निशुल्क यात्रा की सेवा दी गई है हालांकि दिल्ली सरकार पिछले कुछ सालों से महिलाओं को डीटीसी बसों में मुफ्त यात्रा की सेवा पहले से ही दे रही है इसी क्रम में राजस्थान का नाम भी जुड़ गया है जिस जिस में राजस्थान की महिलाओं को रोडवेज बसों में यात्रा करने पर 50% किराए में छूट दी गई है
[…] […]