महिला के साथ किया दुष्कर्म ,दी जान से मारने की धमकी,मामला दर्ज


ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 11 जून 2023 :श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने में एक महिला द्वारा लिखित रिपोर्ट देकर दुष्कर्म का मामला दर्ज करवाया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव सोनियासर ऊंचाईडा निवासी महिला ने बताया कि उसका पति मजदूरी करने के लिए बाहर गया हुआ था महिला अपनी दो बेटियों के साथ घर पर अकेली थी!
9 जून की रात को उत्तमाम्देसर निवासी आरोपी रात तकरीबन 11:00 बजे उसके घर में घुसा और उसकी बेटियों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया, महिला द्वारा अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी जिसके बाद आरोपी के मामा द्वारा उसे धमकाया गया और जान से मारने की धमकी दी, पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच कार्यवाहक थानाधिकारी एसआई बलवीर को सौंपी गई है!
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews