ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
महिला ने बिना तलाक लिये कर ली दूसरे व्यक्ति से शादी
महिला पर बिना तलाक लिये दूसरी कर लेना व गहने ले जाने का आरोप लगा है। यह आरोप जसरासर थाना क्षेत्र के बगसेेऊ निवासी महावीर पुत्र चुन्नीलाल मेघवाल ने लगाया है। इस संबंध में महावीर ने पत्नी सहित पांच लोगों के खिलाफ जसरासर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार परिवादी का आरोप है कि उसकी पत्नी सरस्वती उर्फ शांति पुत्री भंवरलाल ने उससे बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर ली तथा उसके द्वारा दिये गये सोने-चांदी के गहने भी साथ ले गयी। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सरस्वती उर्फ शांति, कैलाश पुत्र दुर्गाराम, दुर्गाराम, कैलाश की माता निवासी भामटसर व घट्टू निवासी राजेश मेघवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जिसकी जांच हैड कांस्टेबल खीयाराम कर रहे हैं।
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/L5vl7i2ubp06GS9F290uoF
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork