निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 27 जून 2023 :पवनपुरी में बीकानेर नर्सिंग होम के पास स्थित अशोका अस्पताल में एक महिला की डिलीवरी के दौरान मृत्यु हो जाने का मामला सामने आया है परिजनों ने अस्पताल के स्टॉप पर लापरवाही का आरोप लगाया है भानीपुरा निवासी 22 वर्षीय हिना पत्नी अजय कुमार को 25 जून को भर्ती किया गया था 26 जून को सामान्य डिलीवरी हुई उसके बाद इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई परिजनों ने आरोप लगाया है कि डिलीवरी के बाद लगातार ब्लीडिंग हो रही थी जिसकी जानकारी अस्पताल स्टाफ ने नहीं दी तथा सही इलाज नहीं किया
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें👇
https://chat.whatsapp.com/DnYe03eTqwNLJWP6FI7iYv
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetworknews