क्या अब दो हिस्सों में बंटेगा राजस्थान ! सोशल मीडिया पर हमारी मांग मरूप्रदेश ट्रेंडिंग पर
ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 19 सितंबर 2023 :राजस्थान में नए प्रदेश के मांग लंबे समय से चल रही है. रेगिस्तानी जिलों के पर्याप्त विकास के लिए उसे अन्य जिलों से अलग करने को लेकर मांग उठती रही है. अब जब अशोक गहलोत ने 19 नए जिलों की घोषणा की है. राजस्थान जैसे 7 करोड़ की आबादी वाले राज्य में 50 जिले हो गए है.एक बार फिर मरूप्रदेश की मांग जोर पकड़ रही है। इसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्वीटर) पर हजारों पोस्ट किए जा चुके है। जिसमें मांग की जा रही है राजस्थान में 50 जिलो से प्रदेश बड़ा बन गया है। ऐसे में छोटे प्रदेश बनाकर विकास किया जा सकता है। मरूप्रदेश के हैशटैग के साथ अब तक करीब 9 हजार पोस्ट किए जा चुके है। लगातार पोस्ट करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।
ऐसा हो सकता है मरूप्रदेश
सोशल मीडिया के माध्यम से मांग की जा रही है कि मरूप्रदेश बनाया जावे। जिसमें करीब 20 जिलेे होंगे। इन जिलों में बीकानेर,अनूपगढ़,श्रीगंगानगर,हनुमानगढ़,चुरू,नागौर,सीकर,कुचामन,झुझुनूं,नीम का थाना,जैसलमेर,बाड़मेर,जोधपुर पूर्व और पश्चिम,पाली,बालोतरा,जालोर,सिरोही,सांचोर को नक्शे में शामिल किया गया है। इसके साथ ही बताया गया है कि ये दुनियां का 9वां गर्म भूभाग है। इसके साथ ही देश के करीब 15 प्रतिशत खनिज उत्पादन,देश का 27 प्रतिशत तेल व गैस उत्पादक क्षेत्र बताया गया है।
एक दशक से उठ रही है मांग
सोशल मीडिया पर अचानक हुई हजारों पोस्ट के कारण मरूप्रदेश की निर्माण एक बार फिर चर्चा में है लेकिन ये मांग वर्षो पुरानी है। करीब एक दशक से जयवीर गोदारा इस मांग को लेकर आंदोलन की राह पर है। गोदारा की अगुवाई में कई मर्तबा प्रदर्शन किय जा चुका है साथ ही हजारों ऊंट गाड़ों के माध्यम से राजधानी तक यात्रा भी की गयी थी।