ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
बीकानेर से पीसीआर के जरिए मिली सूचना के आधार पर श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने के एएसआई पूरणमल पूरे जाब्ते के साथ श्री डूंगरगढ़ कस्बे के कालू बास पहुंचे जहां पर गुड्डी पत्नी कानाराम ने पुलिस को बताया कि उसका पति आए दिन उसके साथ मारपीट करता है महिला द्वारा बताया गया कि उसके दो छोटे बच्चे भी है बीकानेर से पीसीआर पर मिली शिकायत के आधार पर पुलिस महिला के पिता के साथ घर पहुंचे जहां पर महिला के पति द्वारा पुलिस के सामने ही पत्नी से गाली गलौज की गई पुलिस के समझाने पर भी वह नहीं माना तथा अभद्रता की तब पुलिस ने कानाराम पुत्र मालाराम सोनी निवासी सांडवा हाल कालूबास श्री डूंगरगढ़ को गिरफ्तार कर लिया तथा श्री डूंगरगढ़ पुलिस थाने ले गई जहां पर आगे की कार्यवाही की जा रही हैबीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork