ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर :
बज्जू उपखंड के फुलासर छोटा के 5 सीडब्ल्यूबी मैं शनिवार को बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई जिसने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और 3 किसानों के खेतों को अपनी जद में ले लिया जिससे गेहूं की 13 बीघा फसल जलकर राख हो गई
घटना ग्राम पंचायत फुलासर छोटा की है जहां पर शनिवार दोपहर खेत के ऊपर से निकल रही 13 केवी विद्युत लाइन में अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण खेत में खड़ी गेहूं की फसल जो अभी कटाई के लिए तैयार थी जलकर स्वाहा हो गई किसान गोपीराम बनवारी लाल तथा मांगीलाल के खेत में खड़ी 13 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गई किसानों द्वारा बताया गया कि आग इतनी तेज थी कि आसपास के दर्जनों किसानों ने मौके पर पहुंचकर आग को रोकने की भरपूर कोशिश की लोगों द्वारा ट्रैक्टर चलाकर ,मिट्टी लाल कर, खड़ी फसल को काटकर ,सभी प्रकार के जतन करने पर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका
आग ने तीनों खेतों की 13 बीघा से अधिक गेहूं की खड़ी फसल को जलाकर राख कर दिया ग्रामीणों द्वारा तीनों किसानों को सरकारी सहायता दिलवाने के लिए मुख्यालय पर प्रार्थना पत्र दिए गए जिसके बाद राजस्व विभाग के गिरदावर सवाई से मौके पर पहुंचे घटना की जानकारी ली आगजनी से पीड़ित तीनों किसानों द्वारा बज्जू पुलिस थाना में घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है
बीकानेर जिले की तमाम खबरों से दिनभर अपडेट रहने के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें .
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇
https://chat.whatsapp.com/CsGj1uIkUB31iYu6L5Uk9V
*आज ही जुड़े हमारे यूट्यूब चैनल से,नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और जुड़े हमारे साथ*
https://youtube.com/@ivillagenetwork