पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बीकानेर में यहाँ गिरे ओले,आज भी बारिश का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बीकानेर में यहाँ गिरे ओले,आज भी बारिश का अलर्ट
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बीकानेर में यहाँ गिरे ओले,आज भी बारिश का अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, बीकानेर में यहाँ गिरे ओले,आज भी बारिश का अलर्ट

ivillagenetwor न्यूज़ बीकानेर। 16 अक्टूबर 2023 : मानसून की विदाई के बाद पहली बार प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के आसार बने हैं। रविवार को यहां पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया। इसका असर अब सोमवार को देखने को मिलेगा। इस दौरान 6 संभागों के कुछ इलाकों में मेघगर्जना के साथ बारिश हो सकती है। इधर, बीकानेर के लूणकसर में बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं। मौसम विभाग के अनुसार एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र के ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बनने तथा हवाओं के साथ अरब सागर की खाड़ी से नमी सप्लाई होने की संभावना है। इसके असर से रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई। अब सोमवार का बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इसके असर से जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।

आज 16 अक्टूबर जोधपुर, बीकानेर संभाग में मेघगर्जन, बारिश, तेज हवाएं 30-40 Kmph कहीं-कहीं ओलावृष्टि, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है।*

अचानक बदला मौसम तेज गर्जना के साथ हुई बारिश

मौसम विभाग के म ुताबिक पाकिस्तान से सटे राजस्थानी सीमा में एक इंड्यूस सर्कुलेशन होने के कारण 15 से 17 अक्टूबर के बीच बारिश की संभावना बनी है। इसका कारण दक्षिण-पश्चिमी हवा चलने के कारण नमी का बढ़ना है। इसी कारण बारिश की संभावना बनी और रवि वार को बीकानेर के लूणकरणसर समेत कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और साथ में ओले भी पड़े। इससे अब तापमान गिरने के साथ ही ठंड बढ़ने का अनुमान है।

रविवार को दिनभर मौसम साफ रहने के बाद शाम को नवरात्र के पहले दिन अचानक ही तेज गर्जना के साथ क्षेत्र के कई में हल्की बारिश हुई। कुछ क्षेत्रों में हल्के ओले भी गिरे।  रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा लेकिन शाम 5.30 बजे अचानक ही तेज गर्जना के साथ आसमान में काले बादल छा गए तथा क्षेत्र के कपूरीसर, मलकीसर, पीपेरा आदि क्षेत्र हल्की बारिश हुई वहीं कांकङवाला क्षेत्र में 5-7 आगुंल बारिश होने के समाचार मिले है और बारिश के साथ हल्के ओले भी गिरे।
बीकानेर के साथ ही जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर में भी बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान में भी हलकी बूंदाबांदी हो सकती है। हनुमानगढ़ – श्रीगंगानगर में बारिश तेज हो सकती है।

आज 16 अक्टूबर जोधपुर, बीकानेर संभाग में मेघगर्जन, बारिश, तेज हवाएं 30-40 Kmph कहीं-कहीं ओलावृष्टि, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बीकानेर संभाग में मेघगर्जन, बारिश, तेज हवाएं 30-40 Kmph कहीं-कहीं ओलावृष्टि, अजमेर, जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मेघगर्जन बारिश की गतिविधियां 17 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। 18 अक्टूबर से राज्य में मौसम शुष्क रहेगा तथा तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की संभावना है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here