राजस्थान  185  किलो आटे से बनी दुनिया की सबसे बड़ी रोटी जाने प्रोसेस

आश्रम ने रचा इतिहास

राजस्थान की भीलवाड़ा जिले के हरी सेवा धाम उदासीन आश्रम में 8 अक्टूबर एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया गया यहां पर सबसे बड़ी रोटी बनाई गई जो अपने आप में बहुत खास हैं

185 किलो आटे से बनी

इस रोटी को बनाने के लिए एक दो नहीं पूरे 185 किलो आटे का इस्तेमाल किया गया है

2000 ईट  से बना चूला

रोटी को बनाने में जो प्रयास किए गए वह अपने आप में बहुत अनोखे रहे क्योंकि यहां पर 2000 ईटाओं   से चुला बनाया गया जिस पर हजार किलो का तवा भी रखा गया

11 फीट लंबाई

इस रोटी को बनाने के लिए 20 फीट लंबे पाइप से बेला गया और इसकी मोटाई करीब 70 एमएम रखी गई वहीं इसकी लंबाई करीब 11 फीट की थी

लिम्का बुक में नाम दर्ज

दुनिया की सबसे बड़ी रोटी बनाने का इस आश्रम का रिकॉर्ड लंबा बुक ऑफ वॉलेट रिकॉर्ड में दर्ज किया गया इसके साथी यह कारनामा इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया

गुजरात का रिकॉर्ड तोड़ा

2012 में दुनिया की सबसे बड़ी रोटी गुजरातकी जामनगर में बनाई गई थी जिसका वजन 145 किलो था और उसे 10 X  10 में बनाया गया था आश्रम में यह रिकॉर्ड तोड़ दिया है

नाभि में ये स्‍पेशल तेल लगाएं और अद्भुत फायदे पाएं