महल का एक शानदार हिस्सा शाही हरम में बादशाह के लिए कई औरतें उनकी सेवा में लग जाती थी.
शाही हरम में बादशाह की ही मर्जी होती थी कि वो किसके साथ रात बिलाएंगे.
हरम में औरतों की रहने की व्यवस्था एक अलग स्थान पर की जाती थी.
मुगर हरम में हर वर्ग की महिलाएं रहती थीं और बादशाह की सेवा में हर समय मौजूद रहती थी.
मुगल काल में कई शहर में शाही हरम थे. जिसमें से फतेहपुर सिकरी, दिल्ली, लाहौर और कई देश के नाम शामिल थे.
हरम में किसी भी आदमी के जाने पर पाबंदी थी. अगर कोई गलती से वहां चला गया तो उसे फांसी की सजा दी जाती थी.
अगर एक बार हरम में को औरत आ जाएं तो उसकी सिर्फ अर्थी की बाहर जाती थी..
अकबर के हरम में 5000 से भी ज्यादा महिलाएं थीं.
इनमें से सैकड़ों के साथ बादशाह के शारीरिक संबंध हुए थे.
इतनी कड़ी व्यवस्था होती थी कि कोई जानकारी बाहर नहीं आती थी
next stori
IAS Dr. Vikas Divyakirti Biography Introduction in Hindi
Learn more