www.ivillagenetwork.com
www.ivillagenetwork.com
रीठा और शिकाकाई सदियों से भारत में बालों को धोने के लिए इस्तेमाल हो रहे हैं यह प्राकृतिक शैम्पू का काम करते हैं आप रात भर से रीठा और शिकाकाई को पानी में भिगोकर रखें और सुबह इस पानी से बाल धो ले
आंवला बालों की ग्रोथ और साइन के लिए बहुत अच्छा रहता है आप इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाए और कुछ देर बाद बाल धो ले
दही नेचुरल कंडीशनर का काम करते हैं और नींबू से स्कैलप का पीएच बैलेंस देता है एक में नींबू का रस मिलाकर मिलाकर लगाए और फिर कुछ समय बाद अच्छी तरह पानी धो लें
मुल्तानी मिट्टी सिर्फ चेहरे के लिए नहीं बल्कि बालों के लिए भी अच्छी है यह स्कैल्प से एक्स्ट्रा तेल को सोख लेती है मुल्तानी मिट्टी का पानी के साथ पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं
दही नेचुरल कंडीशनर का काम करते हैं और नींबू से स्कैलप का पीएच बैलेंस देता है एक में नींबू का रस मिलाकर मिलाकर लगाए और फिर कुछ समय बाद अच्छी तरह पानी धो लें
नीम के एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो स्केप्स से संबंधित परेशानियां दूर कर सकते हैं नीम के पत्ते डालकर पानी वाले को ठंडा होने पर इसमें अपने बालों को धोएं
www.ivillagenetwork.com
www.ivillagenetwork.com