वास्तु के ये 7 उपाय घर में बताएं सुख शांति

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कई बार  वास्तु दोष के कारण घर की सुख शांति और बरकत होने में कई  बाधाए   आती हैं

क्यों होता है ऐसा मान्यता है कि अगर घर  की उर्जा का पंचतत्व यानी अग्नि जल पृथ्वी वायु अंतरिक्ष में से एक तत्व असंतुलित हो तो इसे घर में वास्तु दोष लगता है

उत्तर पूर्व दिशा में कूड़ा  कबाड़ पुरानी चीजों को रखने से व्यक्ति को समस्याओं का सामना करना पड़ता है इस दिशा में स्टोर रूम भी   ना बनाएं

दक्षिण पूर्व दिशा में साथ दौड़ते हुए घोड़ों की तस्वीर लगाने से घर का अग्नि तत्व संतुलित होता है धन लाभ के लिए आप उत्तर दिशा में हरा पौधा रख सकते हैं

वास्तु के अनुसार घर की किसी भी सदस्य को अनिद्रा  की दिक्कत है तो उस व्यक्ति को दक्षिण दिशा की तरफ सिर करके सोना चाहिए इससे नींद ना आने की समस्या दूर होगी

घर से नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर के मेन गेट या उत्तर पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं और इस पर नियमित नियमत जल चढ़ाए               और पूजा करें

मान्यता है कि सूर्य का प्रकाश घर में पढ़ने से नकारात्मक ऊर्जा आती है और घर में सुख समृद्धि और खुशहाली का माहौल रहता है

वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर के उत्तर दिशा में एक नीले रंग की बोतल में मनी प्लांट लगाना चाहिए इससे घर में सुख समृद्धि और खुशहाली आती है

सुबह के समय घर के खिड़की और दरवाजे को कुछ देर के लिए खुला छोड़ दे  ताकीघर  में ताजी हवा और नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर सकें