जोधपुर का महल जिसमें 347 कमरे में छिपा है राज

www.ivillagenetwork.com

www.ivillagenetwork.com

www.ivillagenetwork.com

राजस्थान का नाम भारत के सबसे रंगीन राज्यों में आता है ऐसा इसलिए क्योंकि यह सुंदरता हर किसी को मत्रमुग्द   कर देती हैं यहां पर बड़े-बड़े किले  और सुंदर मेल अपनी एक अलग ही कहानी बताते हैं

जब भी  राजस्थान की बात आती है तो जयपुर का हवा महल उदयपुर का सिटी पैलेस और पीले पत्थरों से बना जैसलमेर दूर्ग  अपने आप  टेर्ड  करने लगता है लेकिन क्या कभी आपने जोधपुर का उम्मेद भवन  पैलेस देखा है

जोधपुर का उम्मेद भवन पेैलेंस वही सुंदर मेल है जहां साल 2018 में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने अमेरिकन सिंगर जॉन से ब्याह रचायाथा  347 कमरों  वाला ये  शाही महल हद का   खूबसूरत है

उम्मेद भवन पैलेस की नीव  महाराजा उम्मेद सिंह ने 18 नवंबर 1929 को रखी थी जो कि 25 मई साल 1944 में बनकर तैयार हुआ था ऐसा कहा जाता है कि यह महल दुनिया के सबसे बड़े निजी महिलाओं में से एक है

आलीसान महल को बनवाने में लगभग 11 मिलियम की लागत लगी थी जिसे 30000 से भी अधिक लोगों ने दिन रात मेहनत करके तैयार किया था

इस भवन का इतिहास एक संत के श्राप  से जुड़ा हुआ है जिस ने क्रोध में आकर राठौड़ वंश को अकाल और महामारी का श्राप दे दिया था ऐसे में स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए राजा  ने इस महल का निर्माण कराया था

इस भवन की सुंदर नक्काशी का काम हेनरीवॉन लैंकेस्टर सौंपा  था जिन्होंनें      जिन्होंने बलुआ पत्थर और   सगमरमर का इस्तेमाल करके इसे एक नायाब  रूप दे दिया

इस महल में लगभग 347 कमरे हैं या तीन से चार दरबार हॉल है जिसमें स्विमिंग पूल के साथ मिली है रूम और शानदार निजी भोजन कक्षभी   मौजूद है यहां के कमरे की कीमत लगभग 22,000 प्रति   रात है

इस महल में भारतीय पर्यटकों के लिए ₹30 बच्चों के लिए ₹10 और विदेशी सैलानी के लिए ₹100 टिकट की कीमत है या आप सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 5:00 बजे के बीच कभी भी घूमने के लिए जा सकते हैं

अगर आपको हमारी वेब स्टोरी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करें और वेब स्टोरी देखने के लिए पेज को ऊपर की ओर स्वाइप करें