बसा ले नज़र में सूरत तुम्हारी, दिन रात इसी पर हम मरते रहें, खुदा करे जब तक चले ये साँसे हमारी, हम बस तुमसे ही प्यार करते रहें ॥

वक्त कितना भी बदल जाए…. मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी..!!❤️

वो मोहब्बत जो तुम्हारे दिल में है, उसे जुबान पर लाओ और बयां कर दो, आज बस तुम कहो और कहते ही जाओ, हम बस सुने ऐसे बे-जुबान कर दो।

तेरे अहसास की खुशबू रग रग में समाई है, अब तू ही बता क्या इसकी भी कोई दवाई है।

चाहत बन गए हो तुम, कि आदत बन गए हो तुम, हर सांस में यूं आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम।

हुस्न-ए-बेनजीर के तलबगार हुए बैठे हैं, उनकी एक झलक को बेकरार हुए बैठे हैं, उनके नाजुक हाथों से सजा पाने को, कितनी सदियों से गुनाहगार हुए बैठे हैं।

नशा था तेरे प्यार का जिसमे हम खो गए, हमें भी नही पता चला कब हम तेरे हो गए।

मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा, मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।

जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा

मेरी जिंदगी का सबसे खूबसूरत किरदार हो तुम, वो जो आखिरी में मिल जाता है न, हां वही वाला प्यार हो तुम…

naxt stori  जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है