वो शमा की महफ़िल ही क्या, जिसमे दिल खाक ना हो, मज़ा तो तब है चाहत का, जब दिल तो जले, पर राख ना हो…

याद ऐसे करो की हद्द न हो, भरोसा इतना करो कि शक न हो, इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो, प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो…

कुछ अलग ही करना है तो वफ़ा करो मेरे दोस्त, मज़बूरी का नाम लेकर बेवफाई तो हर कोई करता है

काश वो मुझे सीने से लगाकर, मेरी सारी शिकायत दूर कर दे… मैं सिर्फ उनका हो जाऊं मुझे वो इतना मजबूर कर दे….

दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज, अपने दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज, उड़ने दो परिंदों को खुली फिजाओं में, हमारे होंगे तो लौटकर आएंगे किसी रोज…

मेरी कब्र की मचान पर आईना लगा देना, उसे देखने की आखरी उम्मीद बाकी हैं…

कोई गलती हो जाये तो डाट लिया करो, मगर यू रूठा न करो हमसे..

पागल सा बच्चा हूँ, मगर दिल का सच्चा हूँ, थोड़ा सा आवारा हूँ, मगर तेरा ही तो दीवाना हूँ..

हालात जो भी हो, तू मेरे आसपास ही रहना..

दो चार दिन का इश्क़ हम नहीं किया करते, गाँव का आशिक हूँ यूही किसी से प्यार किया नहीं करते…

तू मेरी सबसे खूबसूरत भूल हैं, तेरी हर खुशीऔर गम मुझे कबूल हैं.

तू मेरी ज़िंदगी की वो खुशी हैं, जिसे मैंने अपने दुवाओ में मांगा हैं

प्यार, मोहब्बत, आशिक़ी, ये सब बस अल्फ़ाज़ ही थे,

दुख की शाम हो, या हो सुख का सवेरा, सबकुछ अच्छा लगता हैं, जब साथ हो तेरा…

मेरे दिल की यही हैं दुआ, कभी दूर तुम न जाना, तेरे बिना हो जीना, वो दिन कभी न आए..

तुम हँसो तो खुशी मुझे होती हैं, तुम रूठो तो आंखे मेरी रोती हैं..

अंदाज़ा मेरी मोहब्बत का सब लगा लेते हैं, जब तुम्हारा नाम लेकर हम मुस्कुरा देते हैं.

परेशान कर रखा हैं तेरी यादों ने, दिन को दिल नही लगता, और रात को आँखे नहीं लगती..

"इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए, पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है

खेलने की उम्र में, मैंने काम करना सीख लिया I लगता है ज़िंदगी जीने का हुनर सीख गया II

 next story  जानवी कपूर रोचक तथ्य, आपको जानकर हैरान होगा की…