गंगा नदी से जुड़ी कई कथाएं हैं

इनमें सबसे प्रचलित और पौराणिक कथा है राजा भागीरथ की

उन्होंने गंगा को धरती पर लाने के लिए कड़ी तपस्या की

ताकि पूर्वजों की राख को गंगा जल में प्रवाहित किया जा सके

जिससे पूर्वजों का अंतिम संस्कार पूरा हो सके

भागीरथ की तपस्या से ब्रह्मा और शिव प्रसन्न हुए

शिवजी ने अपनी जटाओं में गंगा के वेग को रोका

फिर, एक लट खोल दी

इससे गंगा की अवरल धारा पृथ्वी पर प्रवाहित हुई

पृथ्वी वासियों के लिए श्रद्धा का केंद्र बन गई

next stori गंगा नदी नही थी तब कोनसी नदी भारत में बहती थी❓