हमारा Style और Attitude ही कुछ अलग है,
बराबरी करने जाओगे तो बिक जाओगे।
पहचान तो सब से है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है।
ना ज्यादा ना कम,
जैसे आपकी सोच वैसे हम।
ना पेशी होगी, न गवाह होगा,
अब जो भी हमसे उलझेगा बस
सीधा तबाह होगा !!!!!!
वापस आ गए है,
अब भोकाल मचाएंगे,
बेटा जितना तूने सोच रखा है,
उससे भी आगे जाएंगे..
बेशक खेल तुम्हारे होंगे,
लेकिन अब चाल हमारी होगी।
जलो मत हमे देखकर,
वरना राख हो जाओगे।
मुझे इस दुनिया से कोई हमदर्दी नहीं है,
हम अपनी धुन में चलने वाले परिंदे है।
तुम जलन बेहिसाब रखना,
हम जलवे बेहिसाब रखेंगे।
तुम जलन बेहिसाब रखना,
हम जलवे बेहिसाब रखेंगे।
Facebook
YouTube
new stori
मिटा सको तुम👉👱♂️👈मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं😏
Learn more