एक सुपरहीरो जिसने बनाया मकड़ी के जाल को अपनी ताकत

यूं तो कई सुपरहीरो ने हमें दीवाना बनाया, लेकिन स्पाइडरमैन की बात अलग है. 

बचपन से ही हम सुपरहीरो की कहानी सुनते आ रहे है. जहां सुपरमैन, बेटमैन का हर बच्चा दीवाना है. वहीं स्पाइडर की बात ना हो ऐसा हो नहीं सकता

जानें आपका ये सुपरहीरो कैसे आया आपके बीच में

स्पाइडरमैन को लेखक स्टैन ली और आर्टिस्ट स्टीव डिटको ने वजूद दिया.

पहली बार ये कॉमिक बुक अमेजिंग फैंटेसी #15 में नजर आया.

कहानी कुछ इस तरह है कि पीटर पार्कर नामक एक साधारण सा युवक है जिसे एक रेडियोधर्मी मकड़ी काट जाती है

जिसके फलस्वरूप उसमें अभूतपूर्व फुर्ती और शक्ति आ जाती है.

स्पाइडरमैन इंडिया में साल 2004 में आई, जो 4 इश्यू की सीरीज थी,

स्पाइडरमैन की फिल्में छठी सबसे कामयाब फिल्म फ्रेंचाइची हैं और इसकी 5 फिल्मों ने दुनिया भर में 3.96 अरब की कमाई की

Thank you for watching

इसी प्रकार की ओर वेबस्टोरेज पढ़ने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें