उन बातो पर ध्यान मत दे , बाप हूँ तेरा मुझे ज्ञान मत दे।

हो अगर कहीं बात मेरी तो वो हर एक वचन भी मेरी हो

बसे अगर ह्रदय कोई मेरे तो वो हर एक लम्हा भी सागर के समान मन से भी गहरा हो।

आजकल तुम्हारे बिना मुझे कुछ भी अच्छा नहीं लगता  बेवफा तो नहीं सारी दुनियाँ फिर क्यों मुझे कोई सच्चा नहीं लगता 

शौक से नहीं किया कोई गुनाह, लोग हर बार औकात पुछ रहे थे।

जलने लगा है जमाना सारा, क्योंकि चलने लगा है नाम हमारा।

कोशिश करता रह जाएगा मेरी ऊंचाई छूने की, हमारा दायरा तेरी सोच के ऊपर से शुरू होता है।

आज तक ऐसी कोई रानी नहीं बनी, जो इस बदमाश को अपना गुलाम बना सके!

Attitude नहीं है मुझ में साहब, यह आपका लहजा तय करेगा की आपसे बात कितनी करनी है।

जब से जवाब देना सीखा है, लोग औकात में रहने लगे है।

ज्यादा स्मार्ट बनने की कोशिश मत कर क्योंकि मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है

चलो आज फिर थोडा मुस्कुराया जाये, बिना माचिस के कुछ लोगो को जलाया जाये…..!!!

Attitude उतना ही दिखावो, जितना सर पर जजता हो।

Attitudeका अंदाजा यही से लगा लो तुम प्‍लेयर बनना चाहते हो और मैं Game चेंजर !

😈हैसियत तो इतनी हैं की जब आँख उठाते हैं तो नवाब भी सलाम ठोकते है!😎

😏शरीफ है हम किसी से लड़ते नहीं पर जमाना जानता है, किसी के बाप से डरते नहीं !😈

😏 बादशाह नहीं बाजीगर से पहचानते है लोग,😈 क्यूंकि हम रानियो👸 के सामने झुका नहीं करते..!!

वैसे हम #रहते तो है #Simple_Type के, पर जब हम #Mood मे होते है, तो #सुलतान भी #Salute ठोकता है!

भाई की पहोंच #दिल्ली से लेकर #कब्रस्तान तक हैं , आवाज दिल्ली तक जाती हैं ओर #दुश्मन कब्रस्तान तक ।

next story तेरे ही नाम से जाना जाता हूँ मैं, ना जाने ये...