भाई का जादू हर किसी पर चल जाता है, इनकी फिल्म आते ही एक नया फैशन आ जाता हैं

सलमान भाई की , दुश्मनों को सज़ा देने की एक तहज़ीब है सलमान भाई हाथ नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं

अक्सर वही लोग उठाते हैं सलमान भाई पर उँगलियाँ, जिनकी सलमान भाई को छुने की औकात नहीं होती।

सहारे ढूढ़ने की जरुरत नहीं सलमान भाई को, ये अकेले ही पूरी महफ़िल के बराबर हैं।

भाई की फिल्म हो या हो कपडे करोड़ो के होते हैं

पत्थर से पत्थर टकरायेगा तो आग लगेगी और सलमान भाई से जो टकरायेगा उसकी वाट लगेगी।

बुलंद हौसलों का डर से कोई वास्ता नहीं होता सलमान भाई वहाँ कदम रखते हैं जहाँ कोई रस्ता नहीं होता।

वो इश्क है मेरी, इसीलिए दूर हैं मुझसे, अगर जिद होती तो आज मेरी बाहों में होती।

भीड़ में खड़ा होना मकसद नहीं है हमारा, बल्कि भीड़ हमारे लिए खड़ी हो वही मकसद हैं हमारा

किसी सपने की इतनी औकात नहीं कि भाई देखें और वो पूरा न हो..! बस एक ही ऐसा खाव्ब था जो पूरा न हुआ और न हो पायेगा

मैं माफ़ तो कर सकता हूँ लेकिन, कभी भूल नहीं सकता…. आखिर कैसे भुला दू आखिर वो मोहब्बत थी हमारी

सलमान भाई की  किस्मत को परखने की गुस्ताखी मत करना, पहले भी कई तुफान का रुख मोड़ चुके हैं .

वैसे तो पूरी दुनिया हमारी दीवानी है। हाँ भूल गए है कुछ लोग औकात अपनी,वक्त रहते उन्हें उनकी औकात याद दिलानी है।

Bodyguard तो हम शौक के लिए रखते हैं… खौफ के लिए तो हमारा नाम ही काफी है।

भाई  बुलाने  का हक़ मैंने सिर्फ अपने चाहने वालो को  दिया है वरना  दुश्मन  हमे आज भी  vira  के नाम से जानते  है

जो मेरी किस्मत में है वो खुद चल कर आएगा, जो नहीं है उसे अपना खौफ लाएगा

दुशमन सामने आने से भी डरते थे, और एक पगली दिल से खेल कर चली गई!! और मैं कुछ कर भी नहीं पाया

सलमान भाई का  Style और Attitude ही कुछ अलग हैं अगर बराबरी करने लगोगे तो खतम हो जाओगे

मिल जाए आसानी से उसकी खवाइश मुझे नहीं जिद्द तो उसकी  है जो किस्मत  में ही नहीं

ना पेशी होगी, न गवाह होगा, अब जो भी सलमान भाई से उलझेगा बस सीधा तबाह होगा

 next story एक शाम हो गए हो तुम