किसी को अपने जान से ज्यादा चाहने का इनाम, दर्द और आंसू के अलावा कुछ नहीं मिलता ..!
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं। हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं
खत्म नहीं हुआ हम दोनों का रिश्ता कभी... बस वो अलग बात है कि उसने कहीं और दिल लगा लिया...
आँसू आ जाते है रोने से पहले, ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले, लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है, काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले
जख्म तो आज भी ताज़ा है बस वो निशान चला गया, इश्क तो आज भी बेपनाह है बस वो इंसान चला गया।
तुम पर खुद से ज्यादा यकीं है. और मौत पर तुमसे भी ज्यादा एतबार अब देखना ये है की तुम चाहते हो या मौत करती है मुझसे प्यारा