"फासले इतने नहीं होते,
अगर पहले ही फैसला किया होता I"
"जिसको अपना समझा
उसने कभी समझा ही नहीं,
वो नासमझ मुझे समझदार बना गई I"
"तो तेरी तलब की वजह से हासिल हुई है, वो
तुझे हासिल कर के हासिल नहीं हो पाती I"
किस्मत ने
धोखा दिया होता तो सह लेता,
पर तेरे धोखे से तो
मेरा गुरुर हि टूट गया।
तुझे इतना क्यों चाहा,
ये अफ़सोस अब
ज़िन्दगी भर रहेगा।
तूने इस कदर छला मुझे,
अब तो ये उजाले भरे दिन भी
मुझे रात के अंधेरे से लगते हैं।
दुनिया के लिए वक्त है
मेरे लिए नहीं उसके पास,
जिसे मैं वक्त से पहले वक्त देता था।
मेरा दिल भी मुझसे कहने लगा
कि मुझे अब आराम करने दे,
मैं धोखेबाजो से तंग आ गया हूँ।
इतने करीब आने के बाद
मुझे ठुकराया तूने,
अब सांस भी लू तो
तेरा ज़िक्र मन कर जाता है।
तुमसे जुदा होके
बस फ़र्क इतना सा है,
कि तुम्हारी आंखे
हंसते हुए आन्सू निकालती हैं
और मेरी रोते हुए।
Facebook
YouTube
next stori
तेरे अहसास की खुशबू
Learn more