सावन; यह पांच वास्तु उपाय खोलेंगे सौभाग्य का दरवाजा

सावन महीना चल रहा है सावन महीना भगवान शिव का प्रिय महीना माना जाता है

शिव कृपा वास्तु के अनुसार सावन महीने में कुछ विशेष उपाय करने से शिव कृपा  से सुख शांति और धन वैभव में वर्दी  होती हैं

सावन के उपाय आइए बताते हैं शिव कृपा प्राप्ति के लिए सावन महीने में कौन सा उपाय करें

बेलपत्र का पौधा वास्तु के अनुसार उत्तर पूर्व दिशा में बेल का पौधा लगाएं और नियमित रूप से पौधे में पानी डाली शिव कृपा से सुख-समृद्धि में वृद्धि होगी

शिवलिंग सावन में घर के ईशान कोण में शिवलिंग की स्थापना करें नियमित रूप से शिवलिंग पर जलाभिषेक करें

प्रवेश द्वार सावन के प्रत्येक दिन प्रवेश द्वार पर गंगाजल  छिड़े    के दरवाजे के दोनों तरफ ओम का चिन्ह बनाएं

शिव परिवार की तस्वीर उत्तर दिशा में शिव परिवार की तस्वीर लगाई नियमित रूप से तस्वीर के आगे घी का दीपक जलाएं

माना जाता है कि सावन के दिनों में चांदी से बने नाग-नागिन का जोड़ा घर लाने से सौभाग्य में वृद्धि के योग बनते हैं

दुनियाभर में अपनी पहचान बनाने वाले ISRO के बारे में 15 रोचक बातें