शोर तेरी यादो का इस कदर है कि मेरे अपने भी अब सब कुछ जानने लगे हैं।

पता नहीं कौन सी मजबूरी थी जो मुझे अपना कहते रहे वो।

वो मुझे छोड़ कर अपने को जीता हुआ बताती है, मैं उसे गंवा कर खुद को हारा हुआ बताता हूँ।

तुम्हारी कमी का सुबूत मुझमे देखना है, तो मेरी आँखो को देखना इनमे भरे आंसू तुम्हें सब बया कर देगे।

मुझे जीने का शौक बहुत है पर मर जाएं तो अफ़सोस भी नहीं होगा।

तेरी तलाश करता रहता है ये दिल, तेरी आदत लगी थी इसको, अब उस आदत को ढूंढ़ता फ़िरता है ये दिल।

ये दिल किससे लगाऊ, बहलाने को तो कोई भी आ जाता है, पर इससे दिल लगाने वाले कम।

मेरा दर्द काफ़ी गहरा है, ये ऐसी वैसी बात नहीं, दिल पे दर्द गहरा है।

मेरा दर्द काफ़ी गहरा है, ये ऐसी वैसी बात नहीं, दिल पे दर्द गहरा है।

अब वो जब भी बात करते हैं रुला देते हैं, पर हमेशा ये हाल नहीं था।

next stori मिटा सको तुम👉👱‍♂️👈मुझे, ये बात तुम्हारे बस की नहीं😏