ओए सुन
एक बात बताऊ तुझे
तू न बहुत स्पेशल है
मेरे लिए
काफी दिन बीत चूके
अब तो याद करलो मुझे
नफरते बहुत है तेरे दिल में
कुछ तो प्यार करलो मुझे
और कब तक ऐसे ही
नाराज़ रहोगे
यूं हमसे रूठे रूठे
कब तक दूर रहोगे
तुमसे दूर रहके
तुम्हारी कमी
महसूस होने लगी
तुम्हे हार्ट करने का
कोई इरादा नहीं रहता
बस ये सांसे
यूंही गुफ्तगू करने लगीं
ना जाने ये तुमसे,
क्या कहने लगी
बस तुम्हारे
हरकतों के वजह से थोड़ा
गुस्सा हो जाता हु
हु थोड़ा पोसेसिव मैं मानता हु
है कितनी मोहब्बत तुम्हें हमसे जानता हूं
थोड़ा वक्त दो मुझे
ठीक हो जाऊंगा मैं
ये शराब ये लापरवाइयां
कुछ भी नहीं
तुम मोका तो दो
हर हद से गुजर जाऊंगा मैं
बस एक बार
मेरे गलतियों को माफ़ करदो
काफी दिन बीत चुके हैं
अब तो अपनीं प्यारी सी आवाज़ सुना दो
अब तो
खुद से ही बाते करने लगा हु
ऐसे सोच के की तुम सामने ही हो
तुम्हे डांटता भी हु
तुम्हारे हरकतों के लिए
खुद को कोषता भी हु
खुद की गलतियों के लिए
next stori
“दिल का दर्द छुपाए बैठे है
कुछ पाकर सब गवाए बैठे हैं”
Learn more