सावन के दूसरे सोमवार पर पड़ रही है सोमवती अमावस्या भूलकर ने करें यह 5 गलतिया  किया

सावन मास का दूसरा सोमवार 17 जुलाई यानी आज है साथ ही इस दिन हरियाली अमावस्या भी ह ''

सावन की सभी सोमवार भगवान शिव को समप्रीत होते हैं सावन के दूसरे सोमवार पर खास सहयोग भी बनने जा रहा है

v

रअसल सावन के सभी सोमवार बेहद खास माने जाते हैं तो आइए जानते हैं कि सावन के दूसरे सोमवार पर किन गलतियों से सावधान रहना चाहि

सावन के दूसरे सोमवार पर शिवलिंग का अभिषेक नारियल पानी से ना करें और ना ही नारियल चढ़ाया जाता है

इस दिन शिवलिंग पर हल्दी या कुमकुम चढ़ाना अपशकुन माना जाता है शिवलिंग पर सिर्फ सफेद या लाल चंदन चढ़ाई

सावन के दूसरे सोमवार पर मांस और मदिरा का सेवन ना करें ऐसा करना बेहद शुभ माना जाता है

सावन सोमवार की पूजा काले कपड़े धारण करके ना करें बल्कि लाल या पीले कपड़े पहनकर भगवान शिव की पूजा करें

जटाटवीगलज्जल प्रवाहपावितस्थले गलेऽवलम्ब्य लम्बितां भुजंगतुंगमालिकाम्‌। 

हमारी ओर वेब स्टोरी देखने के लिए ऊपर की ओर स्वाइप करें