www.ivillagenetworkcom
www.ivillagenetworkcom
www.ivillagenetworkcom
हिंदू धर्म में धनतेरस का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इस दिन मान्यताओं के अनुसार यमराज के नाम का दीपक जलाया जाता है लेकिन धनतेरस पर आखिर यम के नाम का दीपक क्यों जलाया जाता है आईए जानते हैं इससे जुड़ी पौराणिक कथा के बारे में
यमराज ने दोस्तों को अभय दान देते हुए कहा कि सच-सच बताओ इस पर यमदूतों ने कहा कि उनका हृदय एक बार किसी के प्राण लेते वक्त भयभीत हो गया था
एक बार हंस नाम का राजा शिकार के लिए दूसरे राज्य किया था उसे राज्य की राजधानी उनका बहुत आदर किया उसी दिन राजा की पत्नी ने एक पुत्र को जन्म दिया
ज्योतिष के अनुसार यह बताया गया कि उसे बाल विवाह के चार दिन बाद उसकी मृत्यु हो जाएगी इसे सुनकर राजा ने उसे बालक को एक गुफा में छोड़ दिया और लोगों उसे पर नजर रखने के लिए कहा
एक समय बाद एक युवती ने उसे ब्रह्मचारी बालक से गधर्व में विवाह कर लिया विवाह के चार दिन बाद बालक की मृत्यु हो गई एवं दोस्तों ने बताया कि उसे महिला का विलाप देखकर हमारा दिल भर आया था
धनतेरस के दिन यम के नाम का दीपदान किया जाता है इस दिन आते का दिया बनाकर घर के मुख्य द्वार पर रखा जाता है माना जाता है कि इस दिया जलाने से अकाल मृत्यु का डर नहीं देता है