जिद पर आ जाऊं
तो मिटा दूं खुद को भी
तुमने अभी मेरा पागलपन
देखा ही कहां है..!!
पहनावा अदब रखती हूं
लहजा नर्म रखती हूं
तूफानों का भी रुख मोड़ दूं
मैं अपने अंदर वह हुनर रखती हूं..!!
हमसे उलझने की गलती मत करना
क्योंकि हम गलती माफ नहीं करते
सीधा गलती वाले को साफ कर देते हैं..!!
हमें किसने क्या कहा सब याद है
कुछ टाइम रुक जा
बस अपने वक्त का इंतजार है..!!
मुझे अपना कैरियर
इतना सॉलिड बनाना है
कि जिस चीज पर हाथ रखूं
उसे खरीदने की औकात भी रखूं..!!
झूठ पसंद नहीं मुझे
सच पर विश्वास रखती हूं
आता नहीं है किसी को सताना मुझे
मैं सोच बड़ी और दिल साफ रखती हूं..!!
यह मत सोच भूल गई हूं
वक्त का इंतजार कर
जो तूने मुझे दिया है
सुत समेत तुझे लौटाऊंगी..!!
दुनिया सारी जलती है
जब किस्मत अपनी चलती है..!!
हमसे मिलना सौभाग्य की बात है
और बेटा यह तेरे भाग्य में नहीं है..!!
मेहनत भी दबाकर करूंगी
और दिल भी लगाऊंगी
पैसा इतना कमाऊंगी की
सबसे पहले BMW खरीदकर लाऊंगी..!!
मुझसे चिढ़ने वालों
चाहे जितना जोर लगा लो
मेरी कश्ती डूबाने को
मेहनत मेरी हमेशा जिंदाबाद है
अपनी नैया पार लगाने को..!!
हमारे सामने सबकी बदमाशी
रह जाती है धरी की धरी
फिर वह चाहे मां का मगरमच्छ
हो या हो पापा की परी..!!
next stori
छोटा ही सही अपना किरदार खुद का बना
Facebook
YouTube
Instagram
Learn more