आजकल तुम्हारे बिना मुझे
कुछ भी अच्छा नहीं लगता है
जिधर भी देखु एकलौता मुझे
तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
तू न दुनिया सी बन गयी हो मेरी ,
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम दुनिया की तरह न हो जाना।
ठहरी हुयी सी मेरी
एक शाम हो गए हो तुम
बस गुजारिस है तुमसे
की तुम कहि ढल मत जाना
क्योकि तुमसे आगे मैंने
देखना अब छोड़ दिया है
तुम तक ही है मेरा अब जो भी है
बिन तुम्हारे भी चलना
मैंने अब छोड़ दिया है
तुम्हारे साथ ही ये सफर अब जिधर भी है
तुमसे प्यार किया नहीं है यार
तुम बने ही हो मोहब्बत के लिए
क्यों न हो जाय फिर इसक तुमसे
तुम हो ही इधर इसक के रिवायत के लि
सच में तुम्हारे बिना आजकल मुझे
कुछ भी अच्छा नहीं लगता
जिधर भी देखु एकलौता मुझे
तुम्हारा ही चेहरा नजर आता है।
ओए सुन एक बात बताऊ तुझे
तू न बहुत स्पेशल है मेरे लिए
तेरे बिना मेरी ज़िंदगी पानी कम चाय है
जैसेमुझे पता है
मैं तुझे बहुत इरिटेट करता हु
पर सच कहु तो हक़ समझ के करता हु
तुझे अपना मानता हु तुझ पर भरोषा करता हु
मैं चाहे जो भी करू जहां भी रहु
मेरे साथ कुछ भी अच्छा होता है
या ख़राब होता है
मेरे दिमाग में सबसे पहले तेरा ही ख्याल आता है
और तुझे ही बताना अच्छा लगता है
मैं बस इतना जनता हु की कुछ रिश्ते बहुत गहरे होते हैं
और उसकी गहराई नाम से या टैग से नहीं नपी जाती
तेरा नहीं पता पर मेरे लिए तू सबसे ऊपर है
और हमेशा रहेगा …..
काफी दिन बीत चूका अब तो याद करलो मुझे
और कब बतक ऐसे ही नाराज़ रहोगे
Facebook
YouTube
next story
जानवी कपूर रोचक तथ्य, आपको जानकर हैरान होगा की…
Learn more