"किसी की अदा को
अपने अंदाज में बयां करना ही शायरी है।"
"दुनिया के रंगमंच पर ऐसा किरदार बन कि दुनिया बेबाक हो जाय।"
"दिल का दर्द छुपाए बैठे है,
हम उनके सामने मुस्कुराये बैठे है।
"
"तुझ पर निर्भर करता है
कि तू अपने अंदर की कठपुतली को
क्या किरदार बनाता है।
"अपने मन को अपनी कठपुतली बना, दुनिया की हर सफलता
तेरे क़दमों में होगी।"
"मेहनत के रंग से तू नई तस्वीर बना अपने गलती से सीख और कुछ अलग बना।"
"मेहनत का ऐसा रंग चढ़ा अपने ऊपर की, लाख मुसीबतो में भी फीका ना हो।"
"हर सपने में रंग भरता है, मेहनत कर के तो देख।"
"मेहनत के रंग में इस कदर लाल हो जाओ, की बाद में कोई मलाल ना रह जाय।
"मेहनत के रंग में रंग जा कुछ इस तरह की सफलता तेरे नाम हो जाय।"
"कोई तो नया रंग भर,
एक उमंग तो भर,
कुछ नया तो कर।"
"मेहनत के रंग में जो रंगते है यही सफलता से रंगीन होते है।"
"ज़िंदगी में कई रंग है,
अपने पसंद की रंग को अपना किरदार बना ले।"
"सफलता के रंग में कुछ इस तरह रंग की तुम्हारी दुनियां रंगीन हो जाय।"
"अपने अंदर के कठपुतली को
अपने हिसाब से नचा,
किसी और के हिसाब से नहीं।"
"तुम्हारी कठपुतली वैसा ही प्रदर्शन करेगी जैसा तुम चाहोगे।"
आसान है तेरे बगैर जीना
पर मन है के
तेरे बगैर मानता हि नहीं।
तूफ़ानो की औकात नहीं नापते,
वरना उसमे तबाह होने में वक्त नहीं लगता
तूफ़ानो की औकात नहीं नापते,
वरना उसमे तबाह होने में वक्त नहीं लगता
आज कल ख्वाब थोड़े अधूरे से चल रहे हैं,
पर जब पूरे होंगे तो आतिशबाजी होगी।
next story
एक शाम हो गए हो तुम
Learn more