एक बार जिसके दिल पर हमने हुकूमत  कर ली तो  उसके बाद वो दिल भी हमारा  और वो दिलवाले भी

तुम एक बार इग्नोर करो हमें वादा है मेरा कि कभी दिखेंगे भी नहीं

हम बोलते बहुत कम है लेकिन लोगों को  खामोश करना बड़े अच्छे से जानते है

यार अब अकेले शॉपिंग करने का मन नहीं करता काश कोई खाश हो जो मुझे शॉपिंग करवादे

वो पगला बोलता हैं.. तेरी DP देखते ही मुझे कुछ होने लगता है, हर जहलक मैं प्यार बढ़ने लगता है

ज़ुल्फ़े इसलिये खुली रखती हूँ मैं , तुम्हारा दिल जो जुल्फो से बाँधना है

सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था, करोगे याद सदियों तक किसी ने दिल लगाया था !

कहानी अच्छी हो या बुरी किरदार, तुम्हारा सब का दिल जीत लेना चाहिए !

“नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है ! पलके उठे तो इजहार हो जाता है ! ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं ! की कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है।

हर रोज एक घड़ी गुम हो कर बैठ जाता हूँ कुछ अपनों के बारे मैं तो, कुछ अधूरे सपनों के बारे मैं सोचता हूँ !

next stori मेरे बाल भी तेरे औकात से लंबे है