राम जी की ज्योति से नूर मीलता है, सबके दिलो को शूरुर मिलता है, जो भी जाता है राम जी के द्वार, कुछ ना कुछ जरुर मिलता है. * जय श्री राम*
हम जोर से भी बोल दे जय श्री राम, बुराई कांपने लगती है सुनकर ये नाम.
श्री राम का वंशज हूँ मैं, गीता ही मेरी गाथा है, गर्व से कहता हूँ, भारत ही मेरी माता है.
मुझे तो दौलत मिल गई राम नाम की, मेरे लिए ये दुनिया सारी किस काम की * जय श्री राम *
बुराई दम तोड़ देगी, इसमें कितना जोर है, अब तो चारों तरफ राम नाम का ही शोर है.
गली-गली में ऐलान होना चाहिए हर मंदिर में राम होना चाहिए, इतना तो गुणगान होना चाहिए मिले किसी से तो ~जय श्री राम~ होना चाहिए
अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम, पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम। * जय श्री राम *
राम तो घर-घर में हैं, राम हर इक आँगन में हैं, मन से जो रावण निकाले, राम उसके मन में हैं।
जय श्रीराम का नारा लगाकर, पूरा दुनिया पर छा जाते है, दुश्मन भी छुपकर देखता है जब श्रीराम के भक्त आ जाते है.
हम हिन्दू हैं, हिन्दुत्व की बात करेंगे, एक बार क्या, सौ बार जय श्री राम कहेंगे। * जय श्री राम *
हम हिन्दू हैं, हिन्दुत्व की बात करेंगे, एक बार क्या, सौ बार जय श्री राम कहेंगे। * जय श्री राम *