दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा ये गणेश जी का दरबार है, देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को अपने हर भक्त से प्यार है..।। गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश जी का रूप निराला हैं चेहरा भी कितना भोला भाला हैं जिसे भी आती हैं कोई मुसीबत उसे इन्ही ने तोह संभाला हैं गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं

गणेश की ज्योति से नूर मिलता हैं सबके दिलो को सुरूर मिलता हैं

जो भी जाता हैं गणेश के द्वार कुछ न कुछ उन्हें जरूर मिलता हैं

सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे, अरज सुन मेरी।

रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

भगवान गणेश जी की कृपा आप पर बनी रहे,हर दम हर काम में मिले सफलता,कभी ना आये जीवन में कोई गम।

हर शुभ कार्य में पहले पूजा तेरी, तुम बिना काम ना सरे अरज सुन मेरी, रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी, करो ऐसी कृपा नित करूँ मैं पूजा तेरी।

नए कार्य की शुरूआत अच्छी हो हर मनोकामना सच्ची हो गणेश जी का मन में वास रहे

आपके जीवन में खुशियाँ इतनी लम्बीं हो जैसे गणेश जी की सुंड, और आपके जीवन का हर पल इतना मीठा हो जैसे गणेश जी के भोग का लड्डू।

कर दो हमारे जीवन से दुःख दर्दो का नाश चिंतामन कर दो कृपा पूरण सबके काज..।।

आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो, आपकी तरक्की की हर किसी की जुबां पर बात हो, जब कोई मुसीबत आये तो गणेश हमेशा आपके साथ हो।

पग में उनके फूल खिले, हर ख़ुशी आपको उनसे मिले कभी न हो दुखों से सामना, स्वीकार करो गणेश चतुर्थी की शुभकामना

आते बड़ी धूम से गणपति जी, जाते बड़ी धूम से गणपति जी, आखिर सबसे पहले आकर, हमारे दिलों में बस जाते है गणपति जी।

एक दो तीन चार गणपति की जय जय कार, पांच छे सात आठ गणपति है सबके साथ।

भगवान श्री गणेश की कृपा, बनी रहे आप हर दम। हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आये कोई गम।

गणेश उत्सव के पावन पर्व में, आपका जीवन सुख शांति धन धान्य से सम्रद्ध हो, जीवन में आपको हर कदम पे सफलता मिले।

रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता दीन दुखियों के भाग्य विधाता तुझमें ज्ञान-सागर अपार प्रभु कर दे मेरी नैया पार

पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले, कभी न हो दुखों से सामना, यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है सितारों ने गगन से सलाम भेजा है मुबारक हो आपको ये गणेश चतुर्थी हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है

 next story  संकट मोचन वो हनुमान हैं, जिनको श्री राम का वरदान हैं