उन पैरों को सदा सलामत रखना ऐ महाकाल, जिनके बलबूते पर अभी तक खड़ा हुँ ।

जब तेरे कर्मो में सुधार होगा, तब महाँकाल को तुझसे प्यार होगा !

काल भी तुम महाकाल भी तुम, लोक भी तुम त्रिलोक भी तुम, शिव भी तुम और सत्य भी तुम। जय श्री महाकाल 🙏

मोहोब्बत का तो पता नही पर दिल लगी, सिर्फ महाँकाल से है जय “ श्री महाँकाल ”

प्रभु की बनाई कुदरत नहीं देखी, दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी, जो कहते है भगवान नहीं इस दुनिया में, शायद उसने अभी तक उज्जैन में, महाकाल की चौखट नहीं देखी !

महाकाल नाम की चाबी ऐसी जो हर ताले को खोले, काम बनेंगें उसके सारे जो जय श्री महाकाल 🙏

महांकाल की भक्ति में खो कर देखो, कोई दुःख तुमारे पास नही आएगा ।

क्या खाक मजा है जीने में, जब तक महादेव न बसे सीने में ।

हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है, पर हर तकलीफ से इंसान सीखता, भी बहुत है हर हर महादेव ।

हर तकलीफ से इंसान का दिल दुखता बहुत है, पर हर तकलीफ से इंसान सीखता, भी बहुत है हर हर महादेव ।

यह कैसी घटा छाई हैं, हवा में नई सुर्खी आई है, फैली है जो सुगंध हवा में, जरुर महादेव ने चिलम लगाई है।

दुनिया के बदलते रंग देखता हूँ पर, सिर्फ आपको “महादेव” हर पल अपने संग देखता हूँ !

सुकून की बड़ी-बड़ी व्याख्या कर रहे थे सभी, मैंने “महाँकाल” लिखकर सबको मौन कर दिया ।

बजते हैं डमरू भस्म से होता हैं शृंगार, इतने अद्भुत ढंग से सजते हैं महादेव मेरे ! हर हर महादेव !

सारा ब्राम्हॉंन्ड झुकता हैं जिसके शरण में, मेरा प्रणाम हैं उन महाकाल के चरण में !

महाकाल तुम से छुप जाए मेरी तकलीफ, ऐसी कोई बात नही तेरी भक्ती से ही पह­चान है, वरना मेरी कोई ओकात नही ।

झुकता नही शिव भक्त किसी के आगे, वो काल भी क्या करेगा महाँकाल के आगे !

चलना भी है भागगना भी है, महादेव को पाने के लिये, सोते हुए जागना भी है, जय महाँकाल, हर हर महादे !

सारा जहाँ है जिसकी शरण मे, नमन है उस शिव के चरण मे, बने उस शिव के चरणो की धूल, आओ मिल कर चढ़ाए हम श्रद्धा के फूल !

अपनी तो बस इतनी सी कहानी है, बालक हैं हम उसके जिसकी दुनिया दिवानी है, जय भोलेनाथ की ।

next stori एक बार जरुर पढ़े, राधे कृष्ण के अनसुने प्रेम किस्से…