दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं, और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं।
स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं..।
जिसके मन का भाव सच्चा होता हैं उसका हर काम अच्छा होता हैं हनुमान की कृपा से
जिंदगी में कितना भी बड़ा मुकाम हासिल क्यों न कर लूं, और मैं तो मेरे महावीर के चरणों की धूल हूं..!!!
हनुमान लिपट जाये राम के चरण में, कष्ट हो तब आये आपकी शरण में | सीने में अपने राम को छुपा रखा, अपना पूरा जीवन आपको दे रखा |
जिनको श्रीराम का वरदान हैं, गदा धारी जिनकी शान हैं बजरंगी जिनकी पहचान हैं, संकट मोचन वो हनुमान हैं।
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान।
बजरंग जिनका नाम हैं, सत्संग जिनका काम हैं, ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम हैं ।।
जिनके सीने में श्री राम हैं, जिनके चरणों में धाम हैं, जिनके लिए सब कुछ दान हैं, अंजनी पुत्र वो हनुमान हैं।
जिनके मन में हैं श्री राम, जिनके तन में हैं श्री राम, जग में सबसे हैं वो बलवान, ऐसे प्यारे न्यारे मेरे हनुमान।