चाँद की रौशनी छू रही है अब तो, चाँद रात मुबारक़ हो सब को। =====

उससे मिलना तो उसे ईद मुबारक़ कहना, और ये भी कहना कि मेरी ईद मुबारक़ करदे !

वो जो ईद के चाँद से हो गए थे , आज फिर से उन्हें देखकर ईद हो गयी !

रहमतो के बाद ये शमा आया है, आसमान से चलकर चाँद खुद आया है, ईद मुबारक़ हो मेरी तरफ से आपको, ख़ुशी का माहौल हर दिल मे समाया है। ====

मुकद्दर रोशन रहे आपका, दुआ कुबूल हो आमीन कहने से पहले, चाँद रात भी मुबारक हो ईद से पहले।

गर हो जाए तुम्हारी दीद, तो हो जाए मेरी भी ईद।

एक वो चाँद है जो सब देख रहे हैं, एक मेरा चाँद है जिसको देखूँ तो मेरी ईद हो। आओ मेरे चाँद ईद का चाँद देखते हैं। ====

महीनों से लोगो को चाँद का इंतज़ार था, और मुझे आपका इंतजार था, कह देता हूँ अब ईद मुबारक, वो लम्हा आ गया जिसका इंतज़ार था। =====

खुशियां ज़िन्दगी में भरपूर आए आपकी, हर लम्हा ज़िन्दगी नूर कर जाए आपकी, मेरी तरफ से आपको ईद मुबारक़, ख़्वाहिश है एक दीद हो जाए आपकी। =====

पूरा शहर लगा है ईद मनाने में, मैं आज भी अपने चाँद को मना रहा हूँ।

साथ मे बैठे सभी ऐसा आ गया बहाना, सियासत कहाँ चाहती है हमको मिलाना, दुआ है अमन के हालात हों हर कहीं, हम तुम्हे ईद पर बुलाएंगे तुम हमे दीवाली पर बुलाना।

ख़ुशियों की फुहार बरसे आप पर, दुआएँ कुबूल हो सारी आपकी, हम तुम्हे ईद wish करते हैं, दीवाली पर बारी है आपकी। =====

सज़दे खुदा को किये हैं , कि रहमत हो, तेरे मेरे प्यार में कुछ बरक़त हो, ईद मुबारक हो मेरी तरफ़ से, दिल मे आपके भी यही हसरत हो। ======

गले मिलकर देंगे तुमको ईद की बधाई, गले लगने की रस्म जो आज है आई।

एक तेरे सिवा क्या ही मांगू मैं, दिल तेरे ही ख्यालात हो, बैठूं पास में कुछ देर तक, ईद पर एक मुलाकात तो हो। =====