महासागर सतह पर सबसे गहरा बिंदु कौन-सा है?

चैलेन्जर द्वीप

किस महाद्वीप में एटलस पर्वत स्थित है?

अफ्रीका

गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों का उद्गम स्थान क्रमशः स्थित है?

उत्तराखंड तथा तिब्बत में

महासागरों में उठने वाले ज्वार-भाटों का कारण है-

चन्द्रमा का प्रभाव

नदियों में से कौन एक ‘विनाशक नदी’ कहलाती है?

कोसी

कौन नदी ‘बंगाल का शोक’ कहलाती है?

दामोदर

जोग या गरसोया जलप्रपात का नया नाम क्या है?

महात्मा गाँधी जलप्रपात

भारत का दूसरा सबसे ऊँचा नदी बाँध कौन-सा है ?

भाखड़ा बाँध

किस नदी का उद्गम स्थल भारत में नहीं है?

सतलज

उत्तर-पूर्वी भारत की सबसे बड़ी झील लोकटक किस राज्य में स्थित है?

मणिपुर

गल्फस्ट्रीम क्या है?

अटलाण्टिक महासागर में एक उष्ण धारा

महान एशियाई नदी मीकोंग कहां होकर नहीं बहती है ?

मलेशिया

नदियों में से किसका उद्गम स्थान भारतीय क्षेत्र में नहीं है?

ब्रह्मपुत्र

कौन-सा महासागर एक ओर एशिया को स्पर्श करता है तो दूसरी ओर अमेरिका को-

प्रशान्त महासागर

next stori आकर कब कान्हा प्यार करेगा, इस दूषित युमना का उद्धार करेगा।”

thanks for reading