रविवार के दिन करें यह काम जीवन में सुख शांति पाने के लिए

www.ivillagenetwork.com

www.ivillagenetwork.com

हिंदू धर्म में हर दिन किसी ने किसी भगवान को समप्रीत होता है रविवार का दिन  भगवान भास्कर यानी सूर्य देव को समप्रीत है वहीं इस दिन कुछ उपाय करने से घर में सुख समृद्धि आती है

माना जाता है कि रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर सूर्य को अर्घ्य देने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है साथ ही धन की प्राप्ति भी होती हैं

सूर्य देव की पूजा

इस दिन सूर्य देव की पूजा जरूर करनी चाहिए ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है और धन की प्राप्ति होती है

पीपल के पेड़ की पूजा

रविवार के दिन शाम के समय पीपल के पेड़ के नीचे  दीपक जलाना चाहिए ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती हैं

परिवार के साथ पूजा

पूजा कहा जाता है कि रविवार का दिन गणपति जी का भी समप्रित  होता है ऐसे में घर के मंदिर में पूरे परिवार के साथ पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है

झाड़ू घर लाइए

रविवार   के दिन नई झाड़ू खरीद कर लेनी चाहिए और इससे पूरी घर की सफाई करें इससे माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है साथ ही धन लाभ भी होता है

गाय को रोटी

रविवार के दिन गाय को गुड़ के साथ  घी लगी हुई रोटी खिलानी चाहिए ऐसा करने से घर में सुख और शांति बनी रहती है

मछलियों का खाना

मान्यता है कि रविवार के दिन नदी या तालाब में रहने वाली मछलियों को आटे की गोली खिलाने चाहिए ऐसा करने से लक्ष्मी माता की कृपा व्यक्ति पर बनी रहती है

रविवार के दिन यह उपाय करने से भगवान की कृपा प्राप्त होती हैं स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें