"महसूस करता हूँ उस हवाओं को, आज भी जिससे तेरी खुशबू आती है I"
"सोचता हूँ उन्हें भी रुला दू किसी बात पर, जिसने हमे रुलाया बिना किसी बात पर I"
"धुंधली - धुंधली सी पड़ गई है, हर वो याद जो तुमसे जुड़ी थी, पर भुला नहीं पाया हूँ हर बात, जो तुमने कही थी I"
"दर्द जो मेरे पास है, वो बेहिसाब है I"
"वादा किया था की चलेंगे उम्र भर मेरी राहों में, कुछ दूर चले फिर किसी और से मिल गए राहों में, हम आज भी ढूंढा करते है उन्हें हजारों में, पूरी ज़िंदगी बिता दी हमने उनके ख्यालों में I"
"सूरज ने दिन की चादर क्या उतारी, चांदनी ने तेरी याद कुछ इस कदर दिला दी I"
"आदतें आज भी वही है जो तुझे ना मंजूर थी, लेकिन जब तुझ पर कुछ लिखता हूँ, थोड़ी तारीफें हो जाती है इस मजबूर की I"
"तेरी यादों को भी बहा दिया तेरी कुछ चीजों के साथ I"
"तुम्हारे बिना भी जीना सीख लिया हमने कुछ अंदाज से खुश नजर अंदाज से I"
"गुजारी हमने हर एक पल तुम्हारे साथ ही, तुम्हारे बाद भी I"