डूब 🌊 जाए आसानी से,
मैं वो कश्ती⛵नहीं,
मिटा सको तुम👉👱♂️👈मुझे,
ये बात तुम्हारे बस की नहीं😏
मत लो मेरे सब्र के
बाँध का इम्तेहान😠,
जब जब ये टूटा है,☹️
तूफ़ान🌪 ही आया है
वैसे तो बहुत बड़ा दिल है मेरा
पर हर किसी की औकात नहीं
वहां रहने की
अपना तो बस एक असूल️ हैं,
Smile😊 करो दिल❤️ से
और दोस्ती👬 निभाओ जीगर से
चाहने वालो की कमी नही है
दो चार फफूंदो के जलने से
क्या फर्क पड़ता है
फर्क नहीं पड़ता😏 मुझे कि
दुनिया🌏 क्या कहती है,
मैं अच्छा हूँ🙂 बहुत
ये मेरी माँ कहती है😘
Look ही #Attitude😎 वाली है,
दिल❤️ में कोई घमंड नहीं हमारे😊
सही वक्त🕣 पर करवा देंगे
हदों का अहसास,
कुछ तालाब खुद को
समंदर🌊 समझ बैठे हैं..😏
जानता हूँ मैं ☹️
कहाँ तक है उड़ान☁️ इनकी,
आखिर मेरे ही हाथ से निकले परिंदें🦅 है ये😍
खुशी आपके
#Attitude😎 पर
निर्भर करती है,
आपके पास क्या है
उस पर नहीं
Facebook
YouTube
next stori
जैसे चांद के होने से रौशन ये रात है
Learn more