पुष्य नक्षत्र में निवेश करना शुभ:यहां जानें इन्वेस्टमेंट के 5 अलग-अलग ऑप्शन; जितना ज्यादा रिस्क, उतना ज्यादा रिटर्न
आज यानी 4 नवंबर शनिवार और 5 नवंबर, रविवार को पुष्य नक्षत्र है। सभी नक्षत्रों में पुष्य को राजा का दर्जा मिला है, इसलिए इस दौरान निवेश को शुभ माना गया है।
ऐसे में अगर आप किसी भी तरह के निवेश का प्लान बना रहे हैं तो यहां हम निवेश के 5 अलग-अलग ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं।
1. डेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश
डेट इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने पर रिटर्न करीब-करीब गारंटिड होता है। इन इंस्ट्रूमेंट्स में ब्याज पहले से तय होता है। कंपनी या संस्था, पैसा जुटाने के लिए इस निवेश माध्यम का इस्तेमाल करती हैं।
2. इक्विटी में निवेश
इक्विटी का मतलब है किसी कंपनी में शेयर। इक्विटी निवेश में हाई रिटर्न की संभावना रहती है, जिससे आप समय के साथ अपनी वेल्थ बढ़ा सकते हैं।
3. सोने-चांदी में निवेश
अगर आपको सोने-चांदी में निवेश करना पसंद है तो फिजिकल गोल्ड जैसे ज्वेलरी या सोने के बिस्किट-सिक्कों में निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा गोल्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया जा सकता है।
4. कमोडिटी में निवेश
क्विटी मार्केट में लिस्टेड कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं। वहीं कमोडिटी मार्केट में कच्चे माल जैसे काली मिर्च, धनिया, जीरा, हल्दी, मेटल को बेचा और खरीदा जाता है।
5. रियल एस्टेट
रियल एस्टेट में निवेश यानी प्रॉपर्टी खरीदना और बेचना। इसमें लंबे समय में निवेशकों को अच्छा रिटर्न मिल सकता है। रेंटल इनकम के जरिए भी इसमें रिटर्न कमाया जा सकता है