शरीर को भीतर से तार-तार कर देती है शराब, जानिए इसके बड़े नुकसान

-पाचन तंत्र (Alcohol Impacts Digestive System) अगर आप बहुत ज्यादा शराब पीते हैं तो आपका पाचन तंत्र बहुत हद तक कमजोर हो जाता है।

शराब पेट में एसिड की मात्रा बढ़ाने का भी काम करती है, जिसकी वजह से अल्सर का खतरा बढ़ जाता है।  

-ब्लड प्रेशर (Alcohol Impacts Blood Pressure) हाई ब्लड प्रेशर एक ऐसी स्थिति है, जिसमें रक्त वहिकाओं की लाइनिंग पर रक्त का दबाव बहुत ज्यादा पड़ने लगता है।

शराब आपके बीपी को बढ़ाकर आपको दिल संबंधी बीमारियों का शिकार बनाने का काम करती है। बहुत ज्यादा शराब पीने से नसें संकुचित होने लगती है और उन्हें नुकसान पहुंचने लगता है।

-लिवर (Alcohol Impacts Liver) शराब सीधे आपके पेट में जाती है और वहां से आपके रक्त प्रवाह में जाकर आपके लिवर में प्रवेश करती है।

लिवर हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंग है, जो उसे ब्रेक कर एंजाइम रिलीज करता है।

बहुत ज्यादा मात्रा में शराब पीने से उसे अवशोषित करना मुश्किल हो जाता है और ये फैटी लिवर की वजह बनती है।

-मानसिक समस्याएं (Alcohol Impacts Neuro) शराब हमारे दिमाग में कैमिकल के रिलीज होने की क्षमता को कम कर देती है, जिससे कई तरह की परेशानियां होती हैं जैसे ध्यान लगाने में दिक्कत, मूड खराब रहना या फिर धुंधलापन।

दरअसल शराब हमारे दिमाग के संचार मार्गों में बाधा पैदा करती है और दिमाग के काम करने का तरीका प्रभावित होता है।

ये आपके तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित करता है, जिसकी वजह से सुन्नपन, बोलने में दिक्कत, झनझनाहट और याददाश्त कम होना शामिल है।

पैंक्रियाज (Alcohol Impacts Pancreas) जरूरत से ज्यादा शराब का सेवन आपके पैंक्रियाज में सूजन को बढ़ाने का काम करता है, जिसकी वजह से पैंक्रियाटाइटिस होता है।

पैंक्रियाज, एंजाइम बनाने का काम करता है, जिसकी वजह से पाचन आसान होता है।

ज्यादा दिनों तक पैंक्रियाज में सूजन पैंक्रियाटिक कैंसर के खतरे को बढ़ाने का काम करती है।  

Heart