15 सेकेंड में तस्वीर तैयार करके दे देगा Bing AI, फ्री है सर्विस, जानें तरीका
माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में बिंग (Bing) सर्च इंजन में AI-पावर्ड इमेज क्रिएटर जोड़ा है. बिंग इमेज क्रिएटर OpenAI के DALL-E मॉडल के एडवांस वर्जन से लैस होगा.
इसके ज़रिए बिंग यूज़र्स सिर्फ टेक्स्ट लिखकर इमेज को जनरेट कर सकते हैं. कंपनी के ब्लॉग पोस्ट से मालूम हुआ है कि AI टूल के ज़रिए फोटो बनाने के लिए सिर्फ फोटो का डिस्क्रिप्शन टाइप करना होगा,
जिसमें लोकेशन, एक्टिविटी और आर्ट स्टाइल का जिक्र भी होना चाहिए. फोटो के बारे में आपके द्वारा डिस्क्रिप्शन देने के बाद इमेज क्रिएटर आपकी कल्पना की फोटो को आपके सामने बना कर रख देगा.
माइक्रोसॉफ्ट के Bing के नए इमेज टूल को फ्री में इस्तेमाल किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि DALL-E 2 से लैस बिंग इमेज क्रिएटर काफी अच्छा है
इसकी बनाई गई फोटो काफी क्लियर रहती है, और रिस्पॉन्स भी काफी तेज है, और ये 15 सेकेंड में फोटो बना कर दे देता है.
फोटो बनाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. आइए जानते हैं AI टूल की मदद से इमेज क्रिएट करने का तरीका…
1-इसके लिए सबसे पहले आपको Bing.कॉम ओपेन करना होगा. 2-फिर सबसे ऊपर दिए गए Images ऑप्शन पर टैप करना होगा. 3-फिर आपको Image Creator सेलेक्ट करना होगा.
4-जैसा कि हमने पहले बताया इमेज क्रिएट करने के लिए आपको इमेज का डिस्क्रिप्शन डालना होगा. 6-इसके बाद आपको Join & Create ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
7-अब इसके बाद आपको Signup करना होगा. यहां अब आपको कुछ और भी एडिशनल डिटेल देनी होगी, जिमसें लोकेशन या एक्टिविटी और आर्ट स्टाइल मौजूद होगा. 8-इस पूरे प्रोसेस को पूरा करने के बाद AI आपके लिए इमेज बना कर दे देगा.